बड़ी खबर : नैनीताल में पर्यटकों और नविकों के बीच चले लाठी डंडे,🔴 वायरल वीडियो!

Share Now

जहाँ एक तरफ गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल में पर्यटकों का हुजूम चरम पर है वही मामूली सी बात को लेकर नाव चालक और पर्यटक बुरी तरह से भिड़ गए। घटना का एक वीडियो बन गया, जिसमें नाविक और पर्यटकों के बीच पतवार से लड़ाई होती दिख रही है, साथ ही पर्यटक झील में गिरते भी दिखे। नैनीताल के मल्लीताल स्थित बोट हाउस क्लब बोट स्टैंड में किसी मामूली सी बात को लेकर पर्यटकों और नाविकों के बीच लड़ाई हो गई। विवाद बीच झील में हुआ जिसके बाद किनारे आकर पर्यटक नाविक से भिड़ गए।

पर्यटकों का बड़ा परिवार होने के कारण सभी नाविक के साथ अभद्रता करने लगे, तो दूसरे नाविक भी नाविक के समर्थन में कूद पड़े। देखते ही देखते झील किनारे नाव में शुरू हुआ विवाद, मारपीट में तब्दील हो गया और नाव के पतवार एक दूसरे पर चलने लगे। एक दो बार तो पर्यटक संतुलन खोकर झील में भी गिर गए। तभी एक पर्यटक को नाव से नाविकों ने बाहर खींच लिया और झील की सीढ़ियों में उसकी धुनाई कर दी। इस दौरान पर्यटक स्थल पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोपों का दौर चला।


Share Now