
रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर से चार साल की मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। जानकारी के अनुसार मासूम साबरीन अपनी मां आमना और दादा गुलशन के साथ करीब एक महीने से दरगाह साबिर पाक में जियारत करने आई थी। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जब वह दरगाह परिसर में जियारत कर रही थी…तब भारी भीड़ के बीच अचानक से गायब हो गई। परिजन और आसपास के लोग साबरीन की काफी तलाश में जुटे रहे…लेकिन कोई…


