
मंगलौर के लहबोली और मन्ना खेड़ी गांव में दो दोस्तों के शव पेड़ से लटके मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों युवक एक दिन पहले लापता हो गए थे। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुभम का शव लहबोली में आम के पेड़ से जबकि आकाश का शव मन्ना खेड़ी में पेड़ से लटका मिला।


मंगलौर (हरिद्वार) । लहबोली और मन्ना खेड़ी गांव में दो दोस्तों के शव पेड़ से मिलने से सनसनी मच गई। दोनों एक दिन पहले से लापता थे।
मन्ना खेड़ी निवासी 20 वर्षीय शुभम का शव लहबोली में आम के पेड़ से लटका मिला है, जबकि मन्ना खेड़ी में आकाश का शव भी पेड़ से लटका मिला। मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। दोनों गहरे दोस्त थे। पुलिस आत्महत्या मान रही है। लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

