
हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक गरीब रिक्शा चालक से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को “देहरादून का एसपी” बताने वाले एक साइबर ठग ने अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाकर उसे डराया और फिर केस खत्म करने के नाम पर 14 हजार रुपये ठग लिए। मूल रूप से बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले और इन दिनों आनंदबाग तल्ला गोरखपुर, हल्द्वानी में रह रहे नरेश कुमार दिनभर रिक्शा चलाते हैं। रोजाना मुश्किल से 100-150…


