देहरादून : (बड़ी खबर) यहां भालू को आदमखोर घोषित करने निर्देश

Share Now

भालू के आतंक से ग्रामीणों को शीघ्र मिलेगी निजात: डॉ धन सिंह रावत वन विभाग के अधिकारियों को दिये भालू को आदमखोर घोषित करने निर्देश देहरादून: श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैण विकासखण्ड में कई गांवों में भालू ने आतंक मचा रखा है। साथ ही ग्रामीणों की मवेशियों को निरंतर निवाला बना रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में स्कूली बच्चों तथा आम जनमानस की जानमाल की सुरक्षा को देखते हुये भालू को आदमखोर…

Source


Share Now