कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में आज जमकर बबाल हो गया। आज सोमवार को वार्षिक महोत्सव “आगाज 2023 – 24 प्रोग्राम चल रहा था तभी कुछ छात्र नेता कॉलेज में चल रहे कार्यक्रम स्थल में आ धमके जहाँ कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित बीजेपी के कई नेता बैठे थे। जहाँ ABVP समर्थित छात्र नेताओं ने मंत्री के सामने जमकर बबाल काटा। छात्रों का यह हंगामा देख कर लोग दहशत में आ गए, हालाँकि पुलिस ने बाद में छात्र नेताओं को हॉल से बाहर कर दिया।
इस दौरान एमबीपीजी महाविद्यालय की अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया का कहना है कि बिना नाम के कुछ छात्र हंगामा करने कॉलेज में घुस गए। रश्मि ने कहा निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार उनका विरोध किया जा रहा है। और “आगाज” कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा लगातार अड़ंगा लगाया जा रहा था। लेकिन उन्होंने तब भी छात्रों के लिए यह कार्यक्रम कराए जाने का निर्णय लिया। रश्मि ने कहा वह कमजोर नहीं है और न ही झुकने वाली हैं, और ना ही डरने वाली। उन्होंने इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति के लिए उनका आभार भी जताया। छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ पदाधिकारियों में छात्रसंघ कोष को लेकर आरोप, प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है।