विकानगर। उत्तराखण्ड में एक और बड़ा हादसा हो गया। यहां देहरादून के चकराता क्षेत्र अंतर्गत मीनस के पास हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम बमुश्किल वाहन तक पहुंची और शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शवों को पुलिस के सुपुर्द किया। बताया जा रहा है कि बोलेरो कैंपर सवार नेवल टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे, तभी उनका वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। तहसीलदार चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मीनस के पास पाटन नामक स्थान पर एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के हेड कांस्टेबल सत्येंद्र रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुईण् मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बोलेरो कैंपर में सवार तीन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिनकी मौके पर मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बोलेरो कैंपर सवार नेवल टिकरी तहसील चौपाल हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे, तभी उनका वाहन मीनस के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंची। टीम ने वाहन में फंसे तीन शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतकों की पहचान राकेश कुमार, सुरजीत सिंह, श्याम सिंह, निवासी ग्राम-टिकरी, तहसील-नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है।