कुंभ राशि ::- आज आप अपने व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करेंगे लेकिन पैसों की चिंता आपको थोड़ी परेशान कर सकती है। आपके कुछ काम देर से पूरे होंगे। ऑफिस में सबके साथ अच्छा व्यवहार करें, यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आज आपको किसी बचपन के दोस्त से मिलने का मौका मिल सकता है।
नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं। किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति रहेगी। उच्चाधिकारियों से कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे। मानसिक शान्ति रहेगी, परन्तु नकारात्मक विचारों से परेशान हो सकते हैं।
आज अपनी बौद्धिक शक्ति से लेखन और सृजनात्मक कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। हो सके तो यात्रा को टाल दें बच्चों को लेकर चिंता रहेगी आज नए काम की शुरुआत न करें आकस्मिक खर्च की तैयारी रखनी पडे़गी।