
एक बार फिर जून 2023 में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि जून 2023 में कुल 1,61,497 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। अगर देखें तो बीते साल जून के मुकाबले इस साल जून में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद चौथी बार है जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपए के पार गया है। बता दें कि जीएसटी एक जुलाई 2017 को लागू किया गया था।

वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 की पहली तिमाही में औसत मासिक जीएसटी कलेक्शन क्रमशः 1.10 लाख करोड़, 1.51 लाख करोड़ और 1.69 लाख करोड़ रुपए रहा। इससे साफ है कि जीएसटी कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
जून 2023 में जीएसटी राजस्व बीते साल जून में मिले जीएसटी राजस्व के मुकाबले 12 प्रतिशत ज्यादा है। इससे पहले अप्रैल में रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व कलेक्शन हुआ था। वहीं मई में यह 1.57 लाख करोड़ रहा था।






