नई दिल्ली। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर- शोर से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर का अनावरण करेंगे। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से हजारों गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इस उत्साह के बीच मुंबई की रहने वाली एक युवा मुस्लिम महिला शबनम शेख, भगवान राम की एक झलक पाने के लिए अयोध्या की तीर्थयात्रा पर निकली है। राम की कट्टर भक्त और स्वयंभू सनातनी शबनम शेख ने मुंबई से अयोध्या तक पदयात्रा शुरू की। श्री राम की पताका लेकर वह सौ किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुकी हैं। रास्ते में श्री राम के भक्तों के साथ उनकी मुलाकातों को कैद करते हुए, ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए वीडियो तेजी से ऑनलाइन प्रसारित हो रहे हैं। शबनम नियमित रूप से अपनी ट्रैकिंग यात्रा को इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं, जिससे उन्हें काफी सराहना मिलती है। शबनम शेख ने कहा, “जय श्री राम। श्री राम का साक्ष्य देना मेरे जीवन का उद्देश्य है, इसलिए मेरी अयोध्या यात्रा है।” उनके प्रयास को दोस्तों, हिंदुओं और हिंदू संगठनों के सदस्यों से समर्थन मिलता है, जो राम को देखने की खोज में इस्लाम में जन्मी इस युवा महिला के पीछे एकजुट हो रहे हैं।