मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पिथौरागढ़ में रोड शो करेंगे। इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल देव सिंह मैदान में दीदी-बैंणी नारी शक्ति महोत्सव में प्रतिभाग कर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री के निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम धामी सुबह 11 बजे जीटीसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां से रोड शो करते हुए वह दोपहर 2:45 बजे देव सिंह मैदान पहुंचेंगे।
दोपहर 2:55 बजे सीएम चटकेश्वर और सैनी मंदिर में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। शाम 3:30 बजे सीएम नैनीसैनी हवाई पट्टी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए देव सिंह मैदान में पंडाल, स्टाल तैयार किए जा रहे हैं। मैदान के पास स्थित दीवार में पेंटिंगऔर ऐपण बनाए जा रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत की पूरी तैयारी कर ली गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ में 8857.63 लाख रुपये की लागत से बने 38 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा सीमांत जिले के विकास के लिए 12,150.897 लाख की लागत से बनने वाली 26 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।