अजब गजब खबर 🔴: जब भैंस ने निगल लिया ढाई तोले सोने का मंगलसूत्र, तो पालक के फूले हाथ पाँव,ढाई घंटे चला ऑपरेशन!

Share Now

महाराष्ट्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां वाशिम जिले में एक भैंस ने ढाई तोले वजनी जिसकी कीमत तक़रीबन सवा लाख रुपए का मंगलसूत्र निगल लिया। इस घटना के बाद किसान परेशान हो गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पशु चिकित्सकों को दी गयी। जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके भैंस के पेट से ढाई तोले का मंगलसूत्र बाहर निकाला। इस सर्जरी में भैंस को 65 टांके लगाने पड़े।

मामला वाशिम जिले के सारसी गांव का है। जहाँ किसान रामहरि की पत्नी ने नहाने को जाते समय अपना मंगलसूत्र सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों से भरी एक प्लेट में छिपा दिया था।नहाकर निकलने के बाद उसने वही छिलकों वाली प्लेट बर्तन भैंस के सामने खाने को रख दी और घर के काम में लग गई। डेढ़ – दो घंटे बाद उसे अपने गले में मंगलसूत्र न होने का एहसास हुआ।

काफी देर ढूंढने के बाद उसे याद आया कि मंगलसूत्र तो उसने छिलकों वाली प्लेट में रखा था। वह भागकर भैंस के पास पहुंची तो देखा कि भैंस ने छिलके खा लिए हैं और प्लेट खाली पड़ी है। उसने तुरंत यह बात अपने पति रामहरि को बताई। किसान रामहरि भोयर ने वाशिम के पशुवैद्यकीय अधिकारी बालासाहब कौंडाने को फोन कॉल पर बताई। डॉक्टर ने भैंस को वाशिम लाने के लिए कहा।

किसान रामहरि अपनी भैंस को लेकर वाशिम के पशुसंवर्धन कार्यालय पहुंचा। डॉक्टर ने भैंस के पेट का निरीक्षण मेटल डिटेकर से किया तो पता चला कि पेट में कुछ है। दूसरे दिन भैंस के पेट का ऑपरेशन किया गया।पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर बालासाहब कौंडाने ने बताया कि ऑपरेशन दो से ढाई घंटे चला, जिसमें भैंस को 65 टांके भी लगाने पड़े । इसके बाद भैंस के पेट से सोने का मंगलसूत्र निकाला गया। डॉक्टर ने सभी पशुपालकों से गुजारिश की है कि चारा या कुछ और खिलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें।


Share Now