वायरल वीडियो के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें किया एक सिपाही को निलंबित।

Share Now

मंगलवार को एक खाकी वर्दी पहने सिपाही की वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची तो एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही संबंधित थाना क्षेत्र सर्किल औफीसर को जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अटरिया रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास गली में उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहने हुए एक कांस्टेबल नाले के पास पड़ा हुआ था। उसके जूते भी खुले हुए थे। पुलिस कर्मी को पड़ा देख वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसकी वीडियो बना ली। उक्त वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ और वीडियो पुलिस अधिकारियाें तक पहुंच गया। पुलिस सूत्रों मुताबिक एसएसपी मणिकांत मिश्रा को इंटरनेट मीडिया के जरिए एक वीडियो मिली है। जांच कराई गई तो चला कि कांस्टेबल जितेंद्र कुमार झनकईया थाने में तैनात था। एसएसपी ने वायरल वीडियो के बाद कांस्टेबल जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। एसएसपी की ड्यूटी में या विवेचना में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई में कोई कोताही नहीं हो रही है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि उक्त सिपाही की अनुपस्थित के कारण पुलिस लाइन में तैनाती हैं ‌और कुछ दिनों पहले बेसुध पड़ा था।


Share Now