इन दिनों बेतालघाट क्षेत्र में गुलदार का आतंक फैला हुआ है। आज फिर गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया। जैसे ही यह खबर लोगों को लगी तो क्षेत्र में गुलदार की दहशत फैल गई। इससे पहले कुछ दिनों से गुलदार की उपस्थिति से लोग भयभीत हैं। एक हफ्ते में गुलदार ने तीन पालतू कुत्तों और एक बकरी को मार डाला है।
बेतालघाट क्षेत्र के भड़कीला गांव में रूप सिंह बोहरा की पत्नी गुरुवार सांय 4 बजे घास काटने पास के ही खेत में गई थी। बताया जा रहा है कि तभी अचानक उन पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान साथ में घास काट रही महिलाओं ने शोर मचा दिया। जिसके बाद शोर सुनकर गुलदार भाग गया। लेकिन महिला के हाथ में गुलदार के नाखून लग गये। आनन-फानन में महिला को बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहा उनका प्राथमिक उपचार किया गया है। पिछले एक हफ्ते में गुलदार ने बाजार के तीन पालतू कुत्तों और एक बकरी को अपना निवाला बना लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बेतालघाट बाजार और शिवपुरी बैंड के पास लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है। लोगों ने सुबह और शाम को बाजार में निकलना लगभग बंद कर दिया है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।