रुद्रपुर। शहर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग का अभियान जोरों पर है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम को आज दोपहर 2 बजे के करीब सिडकुल क्षेत्र में स्कूटी में घूमते हुए व्यक्ति पर शक हुआ जिसकी सूचना कई दिनों से आबकारी विभाग की टीम को मिल रही थी।
बताते चलें की आबकारी विभाग की टीम को कई दिनों से सिडकुल क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचनाएं मिल रही थी। उसी की सूचना में जब आबकारी निरीक्षक पीएस कन्याल को दोपहर इसकी सूचना मिली तो वो अपनी पूरी टीम को लेकर सिडकुल क्षेत्र में जाल बिछा के इंतजार करते रहे और ज्यों ही अभियुक्त जसविंदर सिंह निवासी बिंदु खेड़ा अवैध शराब अपनी स्कूटी में ले कर सिडकुल क्षेत्र में पहुंचा आबकारी विभाग की टीम ने उसे 50 पैकेट कच्ची शराब ( 25 लीटर ) के साथ गिरफ्तार कर लिया और मोके पर ही उसकी स्कूटी और 25 लीटर कच्ची शराब को कब्जे में ले कर धारा 60/72 में कार्यवाही की। छापेमारी करते हुए अभियुक्त जसविंदर सिंह के पास से ये कच्ची शराब प्लास्टिक की पन्नी में पैक मिली ।आबकारी निरीक्षक पीएस कन्याल ने बताया कि शहर में अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसे कारोबारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। टीम में महिला कांस्टेबल राखी, मन्जू, कैलाश भट्ट, जौनी, अंकित, विकास रावत, भुवन चौसाली आदि मौजूद रहे।