पेपर लीक मामले में धामी सरकार कोई भी मौका विपक्ष को देनें के मूड में नहीं दिख रही। जहाँ आरोपियों पर कोर्ट के तहत कार्यवाही हो रही है तो वही सरकारी भी आरोपियों को बक्शने के मूड में नहीं है। और जहाँ पुलिस ने पेपर लीक मामले में दो गैंगस्टर की पिछले दिनों 41 लाख रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है। और अब तक हाकम समेत 12 गैंगस्टर के आरोपियों की 17 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। गैंगस्टर के मामले में अभी 11 और आरोपियों की संपत्तियों को जब्त कराया जाना है।
जानकारी के अनुसार, गत पांच अक्तूबर को धामपुर के पहाड़ी दरवाजा निवासी ललित राज शर्मा की जिला प्रशासन के माध्यम से 23 लाख रुपये की चल संपत्ति को जब्त किया गया। साथ लखनऊ प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस ने योगेश्वर राव निवासी गोमती नगर लखनऊ की 18 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को भी जब्त किया है। बता दें कि गैंगस्टर के मुकदमे मेें कुल 23 आरोपी हैं, जिनके खिलाफ पिछले दिनों कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
अब तक हाकम सिंह की करीब पौने छह करोड़, अंकित रमोला की 40 लाख, चंदन सिंह मनराल की आठ करोड़, जयजीत दास की 51 लाख, दीपक शर्मा की 40 लाख, मनोज जोशी की 11 लाख, केंद्रपाल की 52 लाख, विपिन बिहारी की 11.47 लाख, महेंद्र सिंह चौहान की 21 लाख और शशिकांत की करीब 90 लाख रुपये की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। बता दें कि पुलिस और प्रशासन को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में अपराध से कमाई संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार है।