केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट केंद्र सरकार द्वारा 800 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहें खैरना पुल का करेंगे निरीक्षण

Share Now

नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा 800 लाख की लागत से बनाए जा रहे खैरना पुल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिसके पश्चात हुआ स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

भट्ट के कार्यक्रम के मंगलवार को अपराहन 3:00 बजे वह खैरना स्थित निर्माणाधीन पुल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे 800 लाख की लागत से बन रहे इस पुल के स्थलीय निरीक्षण के साथ ही स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे। मंत्री भट्ट ने बताया कि 100 वर्ष पुराने खैरना के पुल को बदलने के लिए उनके द्वारा पूर्व में विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गया था, जिसके पश्चात केंद्र सरकार द्वारा इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लोकार्पण कराया जाना प्राथमिकता में है।


Share Now