नैनीताल – अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नर्सिंग कॉलेज में आयोजित किया गया कार्यक्रम

Share Now

नैनीताल। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को नर्सिंग कालेज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. तरुण कुमार टम्टा , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , मदन महेरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक , राधा बर्गली नर्सिंग ट्यूटर , व नर्सिंग की छात्राओं ने अपने विचार रखे ।
इस दौरान सीएमओ डॉ. भगीरथी जोशी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है। कहा यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लिंग-आधारित उन चुनौतियों को समाप्त करता है,जिसका सामना दुनिया भर में लड़कियां करती हैं, जिसमें बाल विवाह, उनके प्रति भेदभाव और हिंसा शामिल है।
वहीं डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रहीं हैं। देश, समाज और मानवता के विकास के लिए महिला और पुरुष दोनों की ही परस्पर सहभागिता की आवश्यकता है। दोनों में अगर, कोई कमजोर होगा तो विकास का पहिया थम जाएगा।
कार्यक्रम मे दीपक कांडपाल, दीवान बिष्ट, हरेन्द्र कठायत, ललित डोडियाल, बीना, मंजू, उपस्थित रहे।


Share Now