प्रधानमंत्री के महाकाल लोक कॉरिडोर के लोकार्पण पर बोले केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, पीएम मोदी सनातन का संदेश दे देश को ले जा रहे परम् वैभव की ओर

Share Now

भवाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश मे सनातन का संदेश दे भारत को परम् वैभव की तरफ ले जा रहे है।केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा उज्जैन में भव्य महाकाल लोक कॉरिडोर के लोकार्पण अवसर पर यह बात कही। मंत्री भट्ट ने कहा कि देश अपने परम वैभव की तरफ बड़ रहा है आज सनातन धर्म का लोहा पूरी दुनिया मान रही है, जो सबके प्रति सदभाव रखता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा शिव के परम् भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केदारनाथ व काशी से भी अत्यंत प्रेम है जिसके विकास में प्रधानमंत्री ने कही कोई कमी नही छोड़ी है।यहां आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ उज्जैन स्थित महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण
कार्यक्रम को टी वी पर लाइव देखा।

कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य, नीमा बिष्ट, भावना मेहरा ,उमा पढालनी, प्रगति जैन, मोहन सिंह बिष्ट , राजेन्द्र पाठक, शिवांशु जोशी ,राजेन्द्र कपिल प्रकाश आर्य ,नरेश पांडेय ,नंद किशोर पांडेय, गोपाल रावत ,सचिन गुप्ता नीमा, वर्षा आर्य ,मीना बिष्ट, ललित भट्ट, कबीर साह, हितेश साह ,अमान मालिक तरुण कुमार, बालम चंद्रा, अरमान कुरेशी आदि मौजूद रहे।


Share Now