भवाली– विश्व छात्र दिवस पर छात्र द्वारा दिया खास उपहार देख अभिभूत हुए गुरू

Share Now

भवाली में रामगढ़ रोड़ स्थित एरो इंस्टीट्यूट के छात्र देवानंद ने संस्थान के संस्थापक हितेश साह का स्क्रेच श्वेत पत्र पर उकेर कर अपनी प्रतिभा का अनूठा परिचय दिया है। आज विश्व छात्र दिवस के अवसर पर छात्र ने अपने हाथों से बनाई तस्वीर उन्हें भेट की और बताया कि वह शौकिया तौर पर रेखा चित्र बनाया करता था जब इसका पता संस्थान के संस्थापक को लगा तो उन्होंने उसका मनोबल बढ़ाया और कैरियर के रूप में अपनाने के लिए उसका मार्गदर्शन किया। उनसे प्रेरित होकर उसने रेखा चित्र बनाया है।

इस अवसर पर हितेश साह ने हार्दिक आभार व्यक्त कर छात्र को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और कहा कि ये दिन मेरे जीवन के लिए एक श्रेष्ठ दिवस के रूप में मेरे मानस पटल पर संरक्षित रहेगा और छात्र द्वारा यह प्यार पाकर मैं अभिभूत हूं। इस मौके पर शिक्षिका प्रियंका चिलवाल, हंसा जोशी, महक खान, सपना आर्य, करन कुमार, अलका, रेनू सहित छात्र – छात्रा उपस्थित रहे।


Share Now