नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर आज यूपी में पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोपहर 1 बजे तक 34.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं मतदाता उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि आज 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इस दौरान चित्रकूट में सर्वाधिक 38.99 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सबसे कम वोट 30.56 प्रतिशत वोट प्रयागराज में पड़े हैं। एक बजे तक अमेठी में 36.02, अयोध्या में 38.79, बहराइच में 37.31, बाराबंकी में 36.25, चित्रकूट में 38.99, गोंडा में 34.35, कौशांबी में 37.18, प्रतापगढ़ में 33.72, प्रयागराज में 30.56, रायबरेली में 33.64, श्रावस्ती में 36.57 तथा सुलतानपुर में 34.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं प्रतापगढ़ के कुंडा में बड़ा बवाल हो गया। यहां सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ है। गुलशन राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। फायरिंग भी हुई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए हैं। गुलशन ने बताया कि पहाड़पुर में राजा भैया के समर्थकों ने फायरिंग की। फिर गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मुझे जाने से मारने की कोशिश की गई है। भारी संख्या में वहां पुलिस बल पहुंच गया है। प्रतापगढ़ की पट्टी सीट पर सपा जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज पर भी हमला हुआ है। वहीं, सपा ने कुंडा में चुनाव आयोग से 8 से 10 बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की है। सपा नेता नरेश उत्तम और राजेंद्र चौधरी चुनाव अयोग पहुंचकर घटना की शिकायत की।इससे पहले राजा भैया ने वोट डालने के बाद कहा था कि वह अखिलेश को सीएम नहीं बनने देंगे। इस पर सपा ने ट्वीटर पर जवाब देते हुए कहा- सुनो गुंडे, जनता तुम्हें कुंडी में बंद करने को तैयार है। उधर, यूपी के 12 जिलों की 61 सीटों पर 1 बजे तक 34.83% वोटिंग हुई है।