नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 12वां दिन हैं और पिछले 11 दिनों में यूक्रेन में तबाही का मंजर देखने को मिला। रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर कब्जा कर रहा है। वहीं दो देशों के बीच छिड़ी जंग का असर अब दिखने लगा है आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,161 पॉइंट टूटकर 53,172 पर खुला। बैंकिंग शेयर्स की जबरदस्त पिटाई हुई है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स में गिरावट है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 379 अंक नीचे 15,867 पर कारोबार कर रहा है। वहीं 9.25 बजे सेंसेक्स 1500 पॉइंट से ज्यादा गिरावट के साथ 52,816 पर आ गया है। बता दें कि आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई। रूस और यूक्रेन के बीच जंग बढ़ने का असर बाजार पर देखने को मिला। खुलने के साथ ही सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी सूचकांक ने भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स 1026 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है।