दिल्ली में इन दिनों कई इमारतों में आगे लगने की खबर लगातार सामने आ रही है। वहीं एक बार फिर दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री के इलेक्ट्रिक आइटम चेसिस में पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई। इस दौरान आग की चपेट मे एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि अन्य 07 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना स्थल पर तत्काल दमकल की 17 गाड़िया मौके पर मौजूद हो गई और आग को बुझाने का काम शुरू हो गया।
धमाका इतना जबरदस्त था कि पहली मंजिल लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने तक सभी घायलों को बाहर निकाल लिया था
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब एक बजे आग पर काबू पा लिया गया है।