भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन सिंगल्स फाइनल में मलेशिया के त्जे यंग को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। लक्ष्य के गोल्ड मेडल जीतने से उनके गृह क्षेत्र अल्मोड़ा उत्तराखंड के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सोमवार को पुरुष सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीत लिया। बर्मिंघम में जारी इन खेलों में लक्ष्य ने फाइनल मैच में मलेशिया के एनजी जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया। लक्ष्य सेन पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में उतरे और उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।