देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,566 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 45 संक्रमितों की मौत भी हुई है।
मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18,294 लोग रिकवर भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 48 हजार 881 हो गए हैं। इस दौरान दैनिक पाजिटिविटी दर 4.25 फीसद हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है।
देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 200.92 करोड़ के पार हो चुका है। अब तक 101.95 करोड़ लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 92.75 करोड़ से अधिक दूसरी खुराक दी गई है।