
नई दिल्ली। पंजाब में ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अमृतसर में रोड़ शो किया। इस दौरान रोड़ शो में लोगों का हुजूम उमड़ आया। रोड़ शो में उमड़ी भीड़ को देखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘पंजाबियों तुसी कमाल कर दित्ता’। आई लव यू पंजाब, पूरी दुनिया में आप लोगों के चर्चे हो रहे हैं। पूरी दुनिया को यकीन नहीं हो रहा कि पंजाब में इतना बड़ा इन्क्लाब आ गया है। दुनिया वाले यह तो जानते थे कि पंजाबी इन्क्लाब करते हैं, लेकिन इतना बड़ा इन्क्लाब कि सारे ही हार गए। केजरीवाल ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल हार गए, सुखबीर सिंह बादल हार गए, नवजोत सिंह सिद्धू, हार गए मजीठिया हार गए, चन्नी दोनों सीटों से हार गए, मनप्रीत बादल भी हार गए। आपने किसी को नहीं छोड़ा। यह बहुत बड़ा इन्क्लाब है और यह पंजाबी ही कर सकते थे। आपने पूरे पंजाब में झाड़ू ही चला दिया। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कई सालों के बाद आज पंजाब को पहली बार एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है। मेरा छोटा भाई भगवंत कट्टर ईमानदार है। ईमानदार सीएम मिला है और ईमानदार सरकार बनेगी। अगर कोई हमारा मंत्री और एमएलए भी इधर-उधर करेगा, तो उसको बक्शेगे नहीं सीधा जेल भेजेंगे।







