नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला और पुलवामा जिलों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों को बारामूला और पुलवामा में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसपर सुरक्षाबलों द्वारा इन इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान चेक सेरी पट्टन के निवासी फिरदौस अहमद वानी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि एक एके-56 राइफल सहित अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, हथियार व गोला-बारूद और 30 कारतूस जब्त किए गए हैं। इस बीच, खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
Related Posts
एक क्लिक में पढ़िए 28 जनवरी की अहम खबरें लिंक पर
- admin
- January 28, 2022
- 0
संकष्टी चतुर्थी पर पानी है गणेश जी की कृपा तो जरूर करें ये काम
- News Desk
- March 10, 2023
- 0