बिग ब्रैकिंग – उत्तराखंड के राज्यपाल और सीएम धामी समेत कई हस्तियों का VIP का दर्जा हटा। ट्विटर ने हटाए ब्लू टिक।

Share Now

ट्विटर पर ब्लू टिक को जहाँ स्टेटस सिम्बल माना जाता है और सोशल मीडिया में इसे एक वीआईपी (VIP) के दर्जे की तरह देखा जाता है। पर ट्वीटर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (रिटायर्ड), पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विधायक सुमित ह्दयेश सहित बीजेपी व कांग्रेस के कई नेताओं के ब्लू टिक हटा दिए।

शुक्रवार की सुबह से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने देशभर की कई हस्तियों के ब्लू टिक हटाने शुरू कर दिए। इनमें उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य कई नेताओं के ब्लू टिक ट्वीटर ने हटा दिए। अब प्रतिमाह भुगतान करने पर ही ट्वीटर उन्हें ब्लू टिक देगा।

ट्वीटर पर ब्लू टिक को स्टेटस सिंबल माना जाता रहा है। जहाँ एलन मस्क के ट्विटर कंपनी को खरीदने की डील को व्यवसाय जगत में सबसे बड़ी डील भी माना गया था और वर्ष 2022 में ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने साफ संकेत दे दिए थे कि अब ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए अकाउंट होल्डर को पैसे खर्च करने पड़ेंगे। एलन मस्क जहाँ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं वहीं व्यावसायिक जगत में अपने चौकाने वाले निर्णयों के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसका एक उदहारण शुक्रवार को सुबह ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (रिटायर्ड), पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस, भाजपा, बीजेपी उत्तराखंड, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विधायक सुमित ह्दयेश सहित तमाम नेताओं के ब्लू टिक हटा के दिया।
अब भविष्य में अगर किसी भी व्यक्ति या नेता और अभिनेता को ट्विटर पर वीआईपी का दर्जा लेना होगा तो उसके लिए उसे एक मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ेगी।


Share Now