देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इसको लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की और निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर 16 हजार 279 हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,05,065 सैंपल टेस्ट किए गए। उधर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 188.19 करोड़ (1,88,19,40,971) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 2,31,48,146 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 2.75 करोड़ (2,75,34,619) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक 10 अप्रैल,2022 को प्रारंभ की गई। अब तक 5,17,547 प्रीकॉशन खुराक लगाई गई हैं।