6 से 12 साल तक के बच्चों को जल्द कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। बकायदा इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने के मामले में आज ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने इसकी मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि डीसीजीआइ ने कुछ शर्तों के साथ 6 से 12 साल के आयु वर्ग के लिए भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन, कोवैक्सीन को प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आए दिन सामने आ रहे कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बड़ी चिंता की बात यह है कि इस बार बच्चों पर इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पिछले दिनों पिछले ही सप्ताह डीसीजीआइ की विषय विशेषज्ञ समिति ने स्कूलों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 6 से 12 सालों के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की सिफारिश की थी। इस सिफारिश को अंतिम निर्णय के लिए डीसीजीआइ के पास भेजा गया। उधर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाई लेवल बैठक बुलाई है।