3 करोड़ में मंत्री बनाने वाले गिरोह के सरगना को ऊधमसिंह नगर पुलिस नें दिल्ली से दबोचा।

Share Now

कुछ दिनों पूर्व विधायकों को 3 करोड़ के एवज में मंत्री बनाने वाली खबर नें जहाँ पूरे देश में सनसनी मचा दी थी वहीं पुलिस के लिए गिरोह का पकड़ा जाना सबसे बड़ी चुनौती भी बन गई थी। जैसे ही मामले की खबर ऊधमसिंह नगर पुलिस सहित उत्तराखंड पुलिस को लगी जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह बन कर अलग अलग राज्यों में बीजेपी के विधायकों कों मंत्री बनाने के एवज में 3 करोड़ की मांग करने की बात सामने आई थी। हरिद्वार पुलिस सहित ऊधमसिंह नगर पुलिस भी एक्शन में आ गई और घटना की सूचना मिलते ही ऊधमसिंह नगर पुलिस के एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें जहाँ गिरोह में शामिल एक युवक उवैस को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया तो वहीं गिरोह में शामिल दूसरे युवक प्रियांशु पंत को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद बारी थी गिरोह के सरगना गौरवनाथ को पकड़ने की. हाई प्रोफाइल मामले की संजीदगी को समझते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें अपनी टीमों को हर तरफ दौड़ा दिया जहाँ ऊधमसिंह नगर पुलिस नें भी एक बाद एक कई कड़ियों को जोड़ते हुए गिरोह के सरगना गौरव नाथ को दिल्ली कड़कड़ डूमा कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 16/2/2025 को वादी अभिषेक मिश्रा सहयोगी शिव अरोड़ा विधायक रुद्रपुर द्वारा तहरीर देकर दिनांक 13 फरवरी 2025 को समय 15.22 पर  एक मोबाईल नम्बर 9871933657 से कॉल जिसके द्वारा  विधायक शिव अरोड़ा को अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के रूप में देते हुए उत्तराखण्ड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात करने  तथा बताने कि उनका नाम मंत्री के लिये आया है मेरी इस बारे में नड्डा अंकल से भी बात हो गई है । उन्होंने पार्टी फण्ड में आपसे सहयोग 03 करोङ की अपेक्षा की है, जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है, तथा परसों हम फाईनल कर रहे है। विधायक शिव अरोड़ा द्वारा संदेह होने पर गृह मंत्री अमित साह एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से बात करवाने के लिये कहा तो वह इधर उधर की बातें करने लगा जिस पर संदेह होने पर अन्य माध्यमों से फोन करने पर उसके फ्राड होने की पुष्टि होने तथा विधायक शिव अरोड़ा को झूठे मामले में झांसा देकर मंत्री पद का प्रलोभन देकर पैसे ठगने तथा बदनाम करने की मंशा की साजिश रचने के संबंध में दी गई जिस संबंध में कोतवाली रुद्रपुर में  एफआईआर संख्या 89/2025 U/S 308(2) /319(2)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसके खुलासे हेतु  तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर एंव एस0ओ0जी0 रुद्रपुर को निर्देशित किया गया।

पुलिस नें किया खुलासा।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश होते ही एस0ओ0जी0 रुद्रपुर एंव कोतवाली पुलिस द्वारा सरगना गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी  हाउस नंबर 1 सपेरा बस्ती घरोली थाना गाज़ीपुर पूर्वी दिल्ली 96, उम्र 19 वर्ष को दिल्ली कड़कड़डुमा कोर्ट के पास से गिरप्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ मे  बताया गया कि वह,उवैश व प्रियांशु पन्त दोस्त हैं। उन तीनो दोस्तो को रहीसी में ठाठ-बाट से रहना  व क्लब जाना और नशा करने का शौक है । उनके पास पैसो की कमी होने पर उन्होंने दिनांक 26-01-25 को मिलकर एक योजना बनायी व अलग –अलग राज्यों के विधायकों के फोन नं0 अरेन्ज किए तथा  इसके लिये उन्होंने ECI   AFFIDEVIT साईट में जाकर  मणिपुर , उडीसा, कर्नाटक व उत्तराखण्ड के विधायको के मोबाईल नम्बर निकाले । फिर विकीपिडीया से उनके बारे में पूरी की पूरी जानकारी हासिल की और उसका खांका तैयार किया और उनसे मन्त्री बनाने के नाम पर पैंसे वसूलने की तैयारी कर ली और अगर वो नही मानते तो उनको बदनाम करने व फंसाने की धमकी देकर पैंसे की मांग करते। 

गिरप्तार अभियुक्त गौरवनाथ, पूर्व में सर्वेश मिश्रा और विशेष कुमार के साथ  दिल्ली में एक ठगी के मुकदमे में जेल भी जा चुका है।और उन्ही से इसने ये तरीका सीखा था बाद मे गौरव का उनसे झगडा होने पर सम्पर्क खत्म हो गया । इसलिये गौरव ने उवैश और प्रियांशु  पन्त को अपने साथ मिला लिया । प्रियांशु पन्त की बोलने की स्कील अच्छी थी और इसके बाद तीनों  ने  दो मोबाईल नंबरो से देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के नम्बर व वहां के राजनैतिक बातों को मालूम किया और और केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह के पुत्र के नाम पर फोन किया और पैसो की मांग की फिर इन तीनो ने दिनांक 13-02-25 व 14-02-25 को उत्तराखण्ड में  रूद्रपुर विधायक , हरिद्वार मैं रानीपुर विधायक , नैनीताल विधायक को फोन काल किये इन्होने एक  मो0न0 को जय शाह के नाम से चलाया और दूसरे नं0 को जय शाह जी के पी0आर0ओ0 के नाम से चलाया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।

घटना के त्वरित खुलासे के लिए एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम को 5000 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त- गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी  हाउस नंबर 1 सपेरा बस्ती घरोली थाना गाज़ीपुर पूर्वी दिल्ली 96 उम्र 19 वर्ष
पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, प्रभारी एसओजी निरीक्षक संजय पाठक, वरि0उ0नि0 नवीन बुधानी, उ0नि0 गणेश दत्त भट्ट, उ0नि0 जितेन्द्र खत्री, का0 महेश राम, का0 राजेन्द्र कश्यप (एस0ओ0जी0), का0 महेन्द्र कुमार।


Share Now