खटीमा -पति ने पत्नी पर किया प्राणघातक हमला,घायल पत्नी को म्रत समझ कर स्वयं जहर खाकर दे दी अपनी जान।मौके पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।
खटीमा। चकरपुर(बिल्हरी) में पति ने पत्नी पर प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और स्वयं जहर खाकर जान दे दी। ग्रामीण एवं रिश्तेदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर घायल महिला को पुलिस ने आपातकालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चकरपुर(बिल्हरी) थरूवाट एवं मूल निवासी ग्राम जाख पंत पिथौरागढ़ रिटायर्ड इंस्पेक्टर नर बहादुर अपने दो पुत्रों व पुत्रवधुओं के साथ रहते थे। पिता की तबीयत खराब होने छोटा पुत्र सुनील उन्हें हल्द्वानी उपचार के लिए गया था। घर बड़ा पुत्र राज बहादुर(45) उसकी पत्नी आशा देवी(40) थे। वह दो मंजिले पर रहते थे। माता-पिता निचले तल पर रहते थे।
सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा न खुलने पर दरवाजा खटखाया तो कोई आवाज नहीं आई। वहीं हल्द्वानी से परिजनों द्वारा फोन रिसीव न होने पर उन्होंने रिश्तेदारों को फोन किया कि पुत्र व बहु फोन नही उठा रहे है जाकर देखो। इस पर रिश्तेदार भी घर पहुंच गए। वहां पहले से ही पड़ोसी मौजूद थे।