ब्रेकिंग 🔴 एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरन्स की पॉलिसी का असर। जसपुर लूट का दूसरा आरोपी भी कल पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार!

Share Now

बीती 14/09/2024  कोतवाली जसपुर क्षेत्र में कुछ आरोपीयो द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमे कोतवाली जसपुर में FIR NO. 465/24 धारा 309(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जहाँ 24 सितम्बर की रात चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों नें पुलिस पर गोलियां चला दी थी जिसमें पुलिस की तरफ से जवाबी कार्यवाही में एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी थी जिसकी पहचान जसपुर लूट कांड के एक आरोपी के रूप में हुई थी. पर वहीं दूसरा व्यक्ति अँधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया था पर पुलिस की गहन चेकिंग का परिणाम ये हुआ कि 25 सितम्बर की रात जसपुर लूट का ये दूसरा आरोपी जिसकी पहचान साजिद के रूप में हुई थी कुंडा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया साजिद।

बता दें कि 14 सितम्बर को हुई जसपुर में लूट का दूसरा आरोपी जो 24 सितम्बर को चेकिंग के दौरान भाग निकला था पर वहीं कल देर रात कुंडा क्षेत्र में पुनः चेकिंग के दौरान इस दूसरे शातिर अपराधी को पुलिस नें पहचान लिया। साजिद यूपी भागने की फिराक में था पर चेकिंग के दौरान पकडे जाने के डर से साजिद नें फिर एक बार पुलिस पर फायरिंग कर दी पर जवाबी कार्यवाही में साजिद के भी पैर में गोली लगी और जसपुर लूट कांड का दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुँचे मौके पर।

कल दोबारा जैसे ही मुठभेड़ की घटना की सूचना एसएसपी मणिकांत मिश्रा को लगी वो तुरंत मौके पर पहुँचे और अपनी टीम के साथ जाँच में आए तथ्यों के आधार पर दूसरे अपराधी की जसपुर लूट में भूमिका की पुष्टि की। वहीं एसएसपी मिश्रा घायल अपराधी को देखने अस्पताल भी गए। और घटना का ब्यौरा अपनी वीडियो के माध्यम से सभी मीडिया कर्मियों को दिया।

अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरन्स की नीति।

बता दें की जब से एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें जिले में कमान संभाली है तभी से अपराध और अपराधीयों के खिलाफ जीरो टॉलरन्स की नीति पर काम करने के आदेश जिले के हर पुलिस कर्मी को दे दिए थे और इसीका परिणाम है कि एक के बाद एक अपराधियों के हौसलों को तोड़ने का काम अब उधमसिंह नगर पुलिस कर रही है। जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं और अपराधियों की मानसिकता को समझने में एसएसपी मिश्रा नें देर लगाई और एक महीने से भी कम समय में अपराधियों के खिफाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को ग्राउंड पर उतार दिया।

पकडे गए हथियार और आपराधिक पृष्ठ भूमि

पकडे गए अपराधी पर जहाँ यू पी और उत्तराखंड सहित कई प्रदेशो में 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं वहीं घटना के समय भी साजिद के पास से एक 315 बोर का तमंचा 1 जिन्दा कारतूस सहित एक खोखा कारतूस और लूट की घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।

वहीं पुलिस अभी भी चेकिंग अभियान चला कर जिले में सक्रिय अन्य अपराधियों की धर पकड़ के प्लान पर काम कर रही है।


Share Now