उधमसिंह नगर हमेशा से कच्ची शराब की बड़ी खपत के लिए जाना जाता रहा है। इन कच्ची शराब के तस्करो द्वारा यहाँ गावों में कच्ची शराब की भट्टीया चोरी छुपे लगाना एक आम बात हो गई है। पुलिस और आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापे मारी के बावजूद भी तस्करो के हौसले लगातार बुलंद रहते हैं। इन्हीं तस्करो की कमर तोड़ने के लिए जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को दिए निर्देशों के बाद आज रुद्रपुर में बिंदुखेड़ा गाँव में कच्ची शराब के तस्करो और कच्ची शराब बनाने वालों पर एक बड़ी कार्यवाही की गई।
आज दिनांक 18/08/2023 को जिलाधिकारी महोदय ऊधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए जनपद स्तरीय अभियान के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर, श्री अशोक मिश्रा के नेतृत्व में गठित आबकारी विभाग रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर, खटीमा, जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर, प्रवर्तन दल कुमाऊं मंडल, की दबिश टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम बिंदुखेड़ा में हत्यारी नदी के किनारे अवैध शराब निर्माण कर रही 15 कच्ची शराब भट्टियों को नष्ट कर लगभग 350 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। मौके पर कच्ची शराब निर्माण हेतु प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल लगभग 7000 kg लहन को नष्ट किया गया । भट्टियों के पास खड़ी 2 बाईकों को भी टीम द्वारा मदिरा परिवहन में प्रयुक्त होने के संदेह में कब्जे में लिया गया है । इसके बाद टीम द्वारा लखविंदर सिंह s/o सुरजीत सिंह के घर पर छापेमारी कर उसके कब्जे से 80 पाउच कच्ची शराब के बरामद किए। इन पकड़े गए मामलों में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।
यहाँ ये बता दें कि जहाँ एक तरफ श्रावण मास के चलते सरकारी शराब की दुकानों में शराब की बिक्री पर काफी असर पड़ा है और आबकारी विभाग को भी राजस्व का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उस पर कच्ची शराब के तस्करो के द्वारा जिले में कच्ची शराब का जो तंत्र मजबूती पकड़ चुका था पर आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से कहीं ना कहीं कच्ची शराब के तस्करो की पीठ तोड़ने का भी काम किया है। इस सत्र में इस आबकारी विभाग की एक बड़ी कार्यवाही भी माना जा रहा है।