नई दिल्ली। पाकिस्तान के पेशावर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां आत्मघाती हमले में 30 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल हमले के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा इलाके को घेर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जामा मस्जिद में जमा हुई भीड़ को निशाना बनाया। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायलों को अपनी मोटरसाइकिलों और कार पर लादकर अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस को शक है कि इस धमाके को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर के सहयोगी आसपास मौजूद हो सकते हैं। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता का कहना है कि 10 घायलों की हालत गंभीर है। फिल्हाल पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है। वहीं धमाके से इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है और मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है।