देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हो गया है। इस दौरान हजारों निवेशक समिट में हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए सुबह देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोड शो किया। इस मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल ही में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया था। मैं राज्य सरकार और प्रशासन को उनके द्वारा किए गए गतिशील कार्यों के लिए बधाई देता हूं। उत्तराखंड वैश्विक इन्वेस्टर्स समिट में बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। भारत जल्द आर्थिक सुपर पावर बनेगा। उन्होंने कहा कि पतंजलि राज्य में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा।