रुद्रपुर में देह व्यापार के धंधे का पुलिस नें किया भांडा फोड़

Share Now

रूद्रपुर। उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने रूद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में शनिवार को अनैतिक देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ कर संचालिका एवं दो दलालों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रूद्रपुर में ऊधम सिंह नगर पुलिस की ओर से इस मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि मानव तस्करी निरोधक बल की प्रभारी बसंती आर्य को शुक्रवार को ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में फुलसुंगा में देह व्यापार के अनैतिक धंधे के संबंध में सूचना मिली। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने आज मौके पर छापा मारा।टीम ने मौके से संचालिका समेत उसके दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन महिलाओं का रेस्क्यू किया गया। इस धंधे का मास्टर माइंड एक महिला है।जांच में पता चला कि जल्द पैसा कमाने के लिये आरोपी महिला ने अपने दो दलालों संजय कुमार निवासी ग्राम फुलसुंगी और गोवर्द्धन निवासी शिमला बहादुर, वार्ड-1, ट्रांजिट कैम्प, ऊधमसिंह नगर के माध्यम से बेसहारा महिलाओं से अपने घर में देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त था। तीनों के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 370 और 120बी के अलावा देह व्यापार अधिनियम की धारा 3, 4, 5 एवं 6 के तहत कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।


Share Now