उधमसिंह नगर में जहाँ पुलिस काफी चौकन्नी रहती है और हर तरह से बदमाशों और अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाने में सजग भी है फिर भी बढ़ उसके कई बार बदमाशों के हौसले काम नहीं होते या इसे यूँ माने की बदमाशों में पुलिस का खौफ उस हद तक नहीं है। ऐसी ही एक घटना में पुलभट्टा थाना अंतर्गत बंद पड़ी फैक्ट्री से लोहा चोरी किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलभट्टा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 5 बदमाशों को दबोच लिया और उनके पास से अवैध हथियार बरामद कर कब्जे में ले लिए।
पुलभट्टा पुलिस के मुताबिक सूदखोरी के आरोप में जेल गए चिराग अग्रवाल व उसके पिता अजय अग्रवाल की शह पर बंद पड़ी फैक्ट्री से लोहा काटकर बदमाश चोरी करने पहुंचे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलाह बरामद किए। पुलिस ने बदमाशों सहित फैक्ट्री स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को पिपलिया स्थित बंद पड़ी सूदखोर चिराग अग्रवाल व अजय अग्रवाल की पेपर मिल में बदमाशों द्वारा मशीनें व लोहा काटकर ले जाने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। आरोप है कि पुलिस को देखकर बदमाशों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड फ़ायरिंग की। पुलिस ने घेराबंदी कर कई बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम मोहम्मद जाकिर, वसीम निवासी वार्ड नंबर 15, किच्छा, भूरा निवासी वार्ड 12 किच्छा, चमन बाबू निवासी रायनवादा, थाना बहेडी जिला बरेली, राघवेन्द्र कुमार गंगवार निवासी गिद्धपुरी थाना किच्छा बताया। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस सहित तीन चाकू बरामद कर कब्जे में ले लिए। पुलिस ने फैक्ट्री से ट्रक नंबर यूके 06 सीबी-3439 के अन्दर लगभग 5 टन कटे हुए लोहे की चादरें व मशीने बरामद कर ली।
पुलिस पूछताछ में आरोपी चमन बाबू ने बताया चिराग अग्रवाल व उसके पिता अजय अग्रवाल की पिछले आठ वर्ष से बंद पडी फैक्ट्री को बैक ने कुर्क कर दिया था। वह अजय अग्रवाल व चिराग अग्रवाल के कहने पर ही बंद फैक्ट्री से लोहा कटवाकर शमशाद डीलर के माध्यम से सरिया फैक्ट्री लालपुर मे यह माल ले जाते है।
चिराग के सूदखोरी के मामले मे ट्राजिट कैंप से जेल जाने के बाद वह उसके पिता अजय अग्रवाल के कहने पर करते है। पुलिस को यह भी बताया कि बरामद हथियार भी जेल जाने से पहले चिराग अग्रवाल ने लाकर दिये थे। पुलिस ने बदमाशों समेत बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष भट्ट ने बताया कि जांच की जा रही है।