दुःखद : पिता की आँखों के सामने ही डूबता रहा मासूम,नहीं बची जान

Share Now

जिले के चांपा थाना क्षेत्र 12 बरस के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चे की पहचना ऋतुराज देवांगन के रूप में हुई है. वह अपने परिवार के साथ बैराज में नहाने के लिए गया हुआ था. यह हादसा कुदरी गांव में बने हसदेव नदी के बैराज में हुआ. बताया गया कि नहाते वक्त ऋतुराज देवांगन गहरे पानी में चला गया. मौके पर नहा रहे युवकों ने तुरंत ही ऋतुराज की तलाश शुरू कर दी. आधे घंटे बाद ऋतुराज गहरे पानी में डूबा हुआ मिला. उसे तुरंत ही उपचार के लिए बीडीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

चांपा थाने के हेड कांस्टेबल प्रकाश राठौर के मुताबिक, संजय नगर चांपा के रहनेवाले अनिल देवांगन और माता, छोटी बहन के साथ ऋतुराज देवांगन सुबह नहाने के लिए कुदरी गांव के हसदेव नदी में बने बैराज गया हुआ था. अनिल देवांगन कोसे से कपड़ा बनाने का काम करता है. वह अपने परिवार को लेकर नहाने गए थे. इस दौरान 12 साल का ऋतुराज देवांगन एक ट्यूब में बैठकर नहा रहा था. वहीं पास में ही माता-पिता और छोटी बच्ची भी नहा रहे थे. तभी ऋतुराज का ट्यूब नहाने के दौरान पलट गया और वह हसदेव नदी के पानी में डूब गया. बेटे को डूबता देख पिता अनिल देवांगन बचाने को गया लेकिन देर हो चुकी थी. वह गहरे पानी के अंदर चला गया।

पिता अनिल देवांगन ने खोजने का प्रयास किया लेकिन ऋतुराज नहीं मिला. वहीं पास में नहा रहे युवक को बुलाकर दोनों ने खोजा. तकरीबन 30 मिनट बाद ऋतुराज देवांगन मिला, जिसे उपचार के लिए परिजन बीडीएम अस्पताल चांपा लाये, जहां उपस्थित डॉक्टर ने जांच के बाद ऋतुराज देवांगन को मृत घोषित कर दिया. मृतक ऋतुराज देवांगन के पिता अनिल देवांगन ने बताया कि उनके दो बच्चों में ऋतुराज बड़ा था. वह पढ़ाई लिखाई में तेज था. अभी उसने 6ठी कक्षा पास की थी. वह 7वीं कक्षा में पढ़ने जाने वाला था.


Share Now