रुद्रपुर के 2 बंटी बबली पत्रकार गिरफ्तार, 1 फरार, सिचाई विभाग के प्रधान सहायक से ठगे 1 लाख!

Share Now

सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक को विजिलेंस कर्मी बताकर एक लाख ठगने वाले ऊधम सिंह नगर के कथित पत्रकार निकले।

हल्द्वानी पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आज एसएसपी पंकज भट्ट मामले से पर्दा हटाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मई को हल्द्वानी स्थित सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के प्रधान सहायक उमेश चन्द्र कोठारी के कार्यालय में फर्जी विजिलेंस ने छापा मारा था। कोठारी को अलग कमरे में ले जाकर उनका वीडियो और फोटो दिखाते हुए ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद एक लाख रुपए की माँग की, रुपए नहीं देने पर आरोपित कोठारी को गिरफ्तार करने की धमकी देते रहे।

पत्नी की बीमारी के कारण सारा रुपया खर्च होने पर प्रधान सहायक ने अपने दोस्त से कर्ज लेकर एक लाख रुपए जुटाए और आरोपितों को दे दिए थे। शनिवार को प्रधान सहायक ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। तीन आरोपितों को पुलिस पकड़ लिया है। जिसमें दो आरोपित ऊधम सिंह नगर जिले के पत्रकार हैं और एक ड्राइवर है। जबकि महिला फरार है।इस मामले का कुछ देर बाद हल्द्वानी पुलिस पर्दाफाश करेगी।


Share Now