हल्द्वानी सहित आसपास के जिलों में साइबर अपराध तेजी से पनप रहा है सोशल मीडिया हो या अन्य माध्यमों से साइबर अपराधी तेजी के साथ लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं और बड़े पैमाने पर जनता की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है लिहाजा कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने साइबर अपराधों की लंबित विवेचनाओ की समीक्षा कर कुमाऊं मंडल में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द लंबित साइबर अपराधों की विवेचना करें अगर गिरफ्तारियां होनी है तो तत्काल गिरफ्तारियां करें और जिन मामलों में चार्जशीट लगाई जानी है तो उनमें चार्जशीट की कार्रवाई की जाए इसके अलावा साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक स्पेशल टीम बनाकर गिरफ्तारी किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।