हल्द्वानी- कृषि अधिकारी वी0 के0 यादव ने जनपद के समस्त सम्मानित कृषको तथा जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन कृषको योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर या जन सेवा केंद्र के माध्यम से अथवा स्वयं द्वारा अपने स्तर से ऑनलाइन पंजीकरण किया है या कराया है, उनकी स्वीकृति संबंधित विकासखंड प्रभारी द्वारा अपनी आई0डी0 से की जानी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन स्वीकृति/अनुमोदित करने के लिए आवेदन पत्र एवं अन्य अभिलेखों को मूल रूप में विकासखंड प्रभारी/कृषि विभाग के कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा तभी आवेदन पत्र का अनुमोदन किया जाएगा। ऐसे सभी कृषक जिन्होंने पूर्व में पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण किया है कराया हैं, वह एक बार स्वयं चेक करा ले की ऑनलाइन पोर्टल पर भूमि विवरण अंकित नहीं किया है तो पहले इसे अवश्य अंकित करा दे। भूमि विवरण अंकित किए विना विभाग से अनुमोदित/स्वीकृत नहीं हो पाएगा। उन्होंने सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों प्रगतिशील कृषको से अनुरोध है कि अपने स्तर से संबंधित को अवगत कराने का कष्ट करें ताकि जनपद के अधिक से अधिक कृषकों को योजना का लाभ मिल सके।