नैनीताल–राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ

Share Now

नैनीताल। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला कार्यालय नैनीताल के परिसर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, पारदर्शी, लोकतंत्र निर्मा ण के लिए हम सभी को संकल्प लेकर उसका आजीवन पालन करना चाहिए की ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव कुमार द्विवेदी , उप जिलाधिकारी राहुल शाह,
तहसीलदार नवाजिश खलिक सहित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।


Share Now