विधानसभा चुनावः मणिपुर में मतदान जारी! दोपहर एक बजे तक 47.16 फीसदी वोट पड़े, हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत

Share Now

नई दिल्ली। मणिपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर आज आंखिरी चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 47.16 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि आज यहां 6 जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। उधर वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस दौरान लिलोंग, थौबल, वांगखेम, हीरोक, वांगजिंग तेंथा, खंगाबो, वाबगई, काकचिंग, हियांग्लाम, सुगनू, जिरीबाम, चंदेल, तेंगनौपाल, फुंग्यार, उखरुल, चिंगाई, करोंग, माओ, तदुबी, तमी, तामेंगलोंग और नुंगबा सीटें शामिल हैं। वहीं चुनावी हिंसा के दौरान मणिपुर के थौबल और सेनापति इलाके में दो लोगों की मौत हो गई। सेनापति में एक बस वोटर्स को लेकर मतदान केंद्र जा रही थी। रास्ते में कुछ लोगों ने बस पर हमला कर दिया, जिससे एक वोटर की मौत हो गई। बता दें कि इस चरण में कुल 8.38 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में दो महिलाओं समेत 92 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।


Share Now