अभी नहीं रूकने वाला युद्धः यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी में रूस! राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए तेजी से आगे बड़ रहा रूसी सैनिकों का काफिला

Share Now

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग आज छठे दिन भी जारी है। सूत्रों की मानें तो रूस, यूक्रेन पर बड़े हमले की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए रूसी सैनिकों का एक बड़ा काफिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसको लेकर कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं जो सैटेलाइट के जरिए ली गयी हैं। सूत्रों के अनुसार रूसी सेना का काफिला अब 64 किमी लंबा हो गया है। सैटेलाइट से ली गयी इन तस्वीरों के जरिए पता चला है कि रूसी सेना के 64 किमी लंबे काफिले में बख्तरबंद वाहन, टैंक, तोपखाने और सपोर्ट वाहन शामिल हैं। बता दें कि रूसी सेना का काफिला पहले 25 किमी था, जो अब बढ़कर 64 किमी तक हो गया है। इसके साथ ही दक्षिणी बेलारूस में सैनिकों और हेलीकाप्टरों की भी तैनाती की गई हैं। उधर, यूक्रेन ने अमेरिका से और हथियारों की मांग की है। अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत ने सीनेटरों से कहा कि उनके देश को अधिक सैन्य हथियारों की जरूरत है क्योंकि वह रूसी आक्रमण से लड़ रहे हैं।


Share Now