
आज अध्यक्ष अजय मौर्य की अध्यक्षता में जिला पंचायत ऊधम सिंह नगर की प्रथम बैठक आहूत की गयी। बैठक में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गयी।
अपर मुख्य अधिकारी द्वारा अध्यक्ष अजय मौर्य की अनुमति से सदन के सम्मुख बजट पढकर सुनाते हुए बजट सम्बन्धी जानकारी दी गयी तथा जिला पंचायत ऊधम सिंह नगर हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में आय पक्ष हेतु रू० 1,44,11,60,451.00 एवं व्यय पक्ष हेतु रू0 1,35,64,75,134.00 प्राविधान रखा गया है। जिसके उपरान्त अपर मुख्य अधिकारी द्वारा जिला पंचायत ऊधम सिंह नगर की 06 समितियों के बारे में जानकारी देते हुए उनके गठन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
बैठक में चर्चा के दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा अध्यक्ष अजय मौर्य की अनुमति से सदन में सागर सिंह धामी द्वारा सदन से अनुरोध किया गया की राज्य वित्त आयोग/ 15वाँ वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत 211 कार्य जिनकी निविदाएँ माह मार्च 2024 में आमन्त्रित की गयी थी, जो कार्यादेश जारी किये जाने के सम्बन्ध में प्रकरण मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में विचाराधीन है। उन समस्त कार्यों की निविदाओं को निरस्त कर उन कार्यों की धनराशि को अध्यक्ष व सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य कराये जाये। वहीं राज्य वित्त आयोग / 15वाँ वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत 59 कार्य जिनके कार्यादेश जारी नहीं हो पाये, उन समस्त कार्यों की धनराशि को अध्यक्ष महोदय व सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्य कराये जाये। राज्य वित्त आयोग/15वाँ वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत 192 कार्य जिनकी निविदायें खोली नहीं गयी हैं, उन समस्त कार्यों की निविदा को निरस्त कर उन कार्यों की धनराशि को अध्यक्ष महोदय व सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्य कराये जाये।
सदस्य अनिमा सिंह द्वारा राज्य वित्त आयोग/15वाँ वित्त आयोग के अन्तर्गत कुल 291 कार्य जो प्रशासक कार्यकाल में शासन से स्वीकृति प्रदान किये जाने के लिए सचिव पंचायतीराज को प्रेषित किये गये उन समस्त कार्यों को निरस्त करने हेतु शासन को अवगत कराने उन कार्यों की धनराशि को मा० अध्यक्ष/मा० सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य कराये जानें का अनुरोध किया.
सदस्य शिल्पी सिंह द्वारा कहा गया कि जिला पंचायत ऊधम सिंह नगर को राज्य वित्त आयोग / 15वों वित्त आयोग मदों के अन्तर्गत जो धनराशि प्राप्त होती है, उन धनराशि में से अध्यक्ष के लिए जनपद में आवश्यकता के अनुसार सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों हेतु कुल धनराशि का 25 प्रतिशत अध्यक्ष के विवेकानुसार व्यय की जानी चाहिए। एवं जिला पंचायत को विभिन्न मदों के अन्तर्गत धनराशि प्राप्त होती है उस समस्त धनराशि के सापेक्ष योजनाओं / कार्यों को स्वीकृत करना अनुमोदन करना एवं क्रियान्वयन कराने का अधिकार अध्यक्ष में निहित हो।

सदस्य नईम अहमद द्वारा कहा गया कि अध्यक्ष महोदय हेतु नई गाड़ी क्रय की जानी चाहिए एवं जिला पंचायत कार्यालय भवन में समस्त कक्षों का मरम्मतिकरण एवं साज सज्जा की जानी चाहिए तथा कार्यालय भवन में अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष व प्रतिक्षा कक्ष एवं निजि सचिव सचिव कक्ष मरम्मतिकरण साज-सज्जा एवं सौन्दर्यकरण कार्य किया जाना चाहिए।
बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सी०सी० रोड, टाईल्स रोड, खड़न्जा रोड, नाली, नाला शौचालय, टीन शैड, वाटर कूलर, सोक्ता, वाटर हार्वेस्टिंग टैंक, हैण्डपम्प, सोलर लाईट, प्रेशर हैण्डपम्प, कूड़ादान, हाई मास्क स्ट्रीट लाईट आदि कार्यों का प्रस्ताव सदन के सम्मुख रखा गया। उक्त समस्त प्रस्ताव सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। वहीं अध्यक्ष अजय मौर्य द्वारा समस्त सदस्यों को आशवासन दिया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर पहले जनहीत से सम्बन्धित कार्य कराये जायेंगे, साथ ही बडी रोडों, हैण्डपम्पों आदि हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध करते हुए घोषणा सम्बन्धी प्रस्ताव भेजा जायेगा।
तदोपरान्त अध्यक्ष अजय मौर्य की अध्यक्षता में जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ द्वितीय सत्र की बैठक आहूत की गयी। जिसमें समस्त सम्मानित सदस्यों द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय लिया गया एवं उनके विभाग द्वारा सम्पादित कार्यों की जानकारी चाही गयी।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा स्कूल की फीस, स्कूलों की मर्जीकरण, स्कूल के जीर्ण क्षीर्ण भवनों को ध्वस्तीकरण, से सम्बन्धित प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग से उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की गयी। बाल्य विकास विभाग से उपस्थित अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलों के लिए चल रही योजनाओं के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। सभी सदस्यों द्वारा सिचाई विभाग से उपस्थित अधिशासी अभियन्ता से भू कटाव वाले क्षेत्र में यथाशीघ्र पिचिंग आदि कार्य कराये जाने की मागं की गयी। चर्चा के दौरान अध्यक्ष अजय मौर्य द्वारा कृषि विभाग से उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि समस्त जनपद में नदियों के किनारे जो कृषि भूमियों का कटाव हुआ है उनका सर्वे किया जाये। सदस्यों द्वारा सदन में उपस्थित समस्त अधिकारीयों से निवेदन किया गया कि उनके क्षेत्रों में चल रही विभिन्न योजनाओं की सूचना व जनकारी से उन्हें भी अवगत कराया जाये। सम्मानित सदस्यों द्वारा जल संस्थान से उपस्थित अभियन्ता से प्रधान मंत्री हर घर जल हर घर नल योजना के तहत् विभिन्न क्षेत्रों पाईप लाईन बिछाने के उपरान्त क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष ने सदन में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभागों के अधिनस्त अधिकारी / कर्मचारियों से सामान्जस्य स्थापित कर अपने से सम्बन्धित कार्यों को सासमय कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी, रीता कफलिया, संगीता राणा, अमन दीप कौर, सागर सिंह धामी, अनिमा सिंह, शिल्पी सिंह, मधु राणा, आशा देवी, सूरज नारायन, सदफ मलिक, भाष्कर सम्मल, सुनीता सिंह, गुरदास कालडा, प्रेम प्रकाश, रेनु गंगवार, दीपा, भावना कोरंगा, शिल्की खेडा, रेखारानी, सुषमा हलदार, मौ० फुरकान, जितेन्द्र शर्मा, सीमा कौर, योगेन्द्र सिंह डोबाल, बीनू, रूकमणी, सुरेन्द्र कौर, रजनी, नईम अहमद, कामिनी सिंह, मौ० हसन, चरनजीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जीडी भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीएस डांगी, आनन्द सिंह नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, आरडब्लूडी अमित भारती, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित भारती, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

