गणतंत्र दिवस से पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी यानी कल (सोमवार) को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर और आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। जिसमें पहली बार प्रधानमंत्री 2021-22 के पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र भी सौपेंगे। वहीं बीते वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण जिन विजेताओं को प्रमाण पत्र नही मिले थे उन्हें भी इसी समारोह में प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, प्रधानमंत्री ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट देंगे। इस वर्ष, देश भर से 29 बच्चों को बाल पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत चुना गया है। जिसमें प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण-पत्र दिया जाता है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई भी मौजूद रहेंगे।
Related Posts
एक क्लिक में पढ़ें 15 फरवरी की अहम खबरे
- admin
- February 15, 2022
- 0