नशे की कमर तोड़ने के लिए मुठभेड़ में तस्कर के पैर में मारी गोली। ऊधमसिंह नगर पुलिस का नशे के सौदागरों पर फिर एक बार प्रहार।

Share Now

उत्तराखंड का ऊधमसिंह नगर जिले की सीमाएं कई राज्यों और अंतराष्ट्रीय सीमाओ से साँझा होती हैं जिसके कारण ऊधमसिंह नगर जिले में आपराधिक गतिविधियों की काफी हलचल रहती है। जहाँ आए दिन जिले की पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ की घटनाएं सुनने में आती है पर जिस तरह से जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा का अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जा रहा है उससे अपराधियों के दिलों में अब एक डर का माहौल भी बनता जा रहा है। जहाँ सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी नें राज्य को 2025 तक नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है वहीं जिले के कप्तान नें नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार जारी कर रखा है। ऐसी ही एक  मुठभेड़ की घटना 16 दिसम्बर की रात करीब 11:30 बजे काशीपुर थाना क्षेत्र में घटित हुई।

बता दें कि दिनांक 16 दिसम्बर की रात समय  लगभग 11.30 बजे एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कब्रिस्तान के पास  एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास करने पर उक्त मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में मोटरसाइकिल चालक को मुठभेड़ में दबोच लिया गया है। मुठभेड़ में मोटरसाइकिल सवार के दाहिने पैर पर गोली भी लगी।  मोटरसाइकिल सवार का नाम मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर है । जिसके कब्जे से अवैध स्मैक, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ से पता चला कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे हैं। वहीं इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है।

अपराधी मुनाजिर के पास से अवैध तमंचे सहित कारतूस और स्मैक भी बरामद की गई जो साफ दर्शाता है कि इन अपराधियों के हौसले किस तरह मजबूत थे और इनका पुलिस पर फायर करना इनके मनसूबो को भी दर्शाता है पर ऊधमसिंह नगर की पुलिस नें भी जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा की अगुआई में अपराधियों के मनसूबो की कमर तोड़ने की जैसे कसम सी खाई हुई है। और फिर एक बार मुठभेड़ में पुलिस की कार्यवाही में नशे के सौदागर की पैर में गोली लगी जिसे पुलिस नें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया और सूचना मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुँच गए। और फिर एक बार अपराधी कप्तान के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। यहाँ ये कहना गलत नहीं होगा कि नशे के विरुद्ध मुख्यमंत्री धामी के लक्ष्य को ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा की कार्यशैली साकार करती दिख रही है।


Share Now