पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए 31 मार्च की तारीख वो दिन लेकर आई, जहां से ट्रंप अपनी मुश्किलों को हर दिन बढ़ते देखेंगे. न्यू यॉर्क के मैनहट्टन में शुक्रवार को ग्रैंड ज्यूरी बैठी और इसने वोट देकर यह निश्चित कर दिया कि ज्यूरी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ आरोप तय किए जाने को लेकर सहमत है. अब इस आधार पर आगामी दिनों में ट्रंप पर मुकदमा चलाया जा सकता है और वह गिरफ्तार भी किए जा सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपतियों के इतिहास में ट्रंप पहले पूर्व राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिनके ऊपर इस तरह का अभियोग चलाया जाएगा. मामला पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर दिए जाने से जुड़ा है, जो उनके साथ अफेयर को सार्वजनिक नहीं करने के एवज में उन्हें दिए गए थे. अब इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. क्या वह गिरफ्तार होंगे, चुनाव लड़ सकेंगे या नहीं, कौन हैं पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और ट्रंप किन-किन मामलों में फंसे हुए हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की पूरी कुंडली यहां कुछ खास सवाल-जवाब के साथ आसान भाषा में है, डालते हैं एक नजर
डोनाल्ड ट्रंप किस केस में फंसे हैं
अभी डोनाल्ड ट्रंप जिस मामले में फंसे हैं और उन पर आपराधिक अभियोजन चल सकता है, वह साल 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है. आरोप है कि ट्रंप ने पोर्न स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था. पोर्न स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रंप ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा किया था.
पॉर्न स्टार को पैसे देने के मामले में फंसे डोनाल्ड ट्रंप, जानें पूरा मामला
राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील माइकल कोहेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले अक्टूबर 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी को इस बड़ी रकम का भुगतान किया था. यहां तक सब ठीक था और यह कानूनी तौर पर किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन जब डोनाल्ड ट्रंप ने वकील कोहेन को इसका भुगतान किया तो इसे उनकी कानूनी फीस के तौर पर दिखाया था. इसे दस्तावेजी हेरफेर का मामला माना जा रहा है और न्यू यॉर्क में यह बड़ा अपराध है. ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर यह अपराध किया था.
क्या ट्रंप की हो सकती है गिरफ्तारी
अभी तुरंत नहीं. ट्रंप के पास अभी सरेंडर का मौका है. वह मंगलवार यानी 4 अप्रैल को सरेंडर कर सकते हैं. अगर वह मंगलवार को सरेंडर नहीं करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. अगर कोई हत्या का आरोपी है, या किसी ने किसी प्रकार के हिंसक कारनामे को अंजाम दिया है तो पहले उसकी गिरफ्तारी होती है और उसके बाद मुकदमा चलाया जाता है. इसके अलावा किसी अन्य मामले का अपराध है तो आरोपी साबित होने के बाद वह शख्स या तो सरेंडर कर देता है, ऐसा नहीं करने पर उसकी गिरफ्तारी होती है. खतरनाक अपराधी (हत्या के मामले) में हाथ को पीठ के पीछे करके हथकड़ी लगाई जाती है, लेकिन सफेदपोश मामलों में हाथ को सामने रखकर हथकड़ी लगा सकते हैं. गिरफ्तार होने पर ट्रंप को हथकड़ी भी लग सकती है.
ट्रंप को कितनी हो सकती सजा
अगर ट्रंप दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम चार साल की सजा का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इस मामले में जुर्माने की अधिक संभावना है. अगले मंगलवार को ट्रंप कोर्ट में पेश हो सकते हैं. इसके बाद उन्हें उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों की जानकारी दी जाएगी. इसी दिन ट्रंप को यह भी बताया जाएगा कि इन आरोपों के चलते उनके ऊपर किसी तरह के यात्रा प्रतिबंध तो नहीं लगाए जाएंगे.
क्या ट्रंप 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं?
हां. इसमें अमेरिकी संविधान उनकी मदद करेगा. संविधान के मुताबिक, ट्रंप को पोर्न स्टार वाले मामले में सजा/जुर्माना भी हो जाए तब भी उनके राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ट्रंप 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने औपचारिक अभियान को जारी रख सकते हैं. अमेरिकी संविधान के मुताबिक अमेरिका में जन्मा कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र कम से कम 35 साल हो या फिर वो कम से कम 14 सालों से अमेरिकी नागरिक हो, राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक ट्रंप को आपराधिक आरोपों का सामना करते हुए अपने राष्ट्रपति अभियान को जारी रखने में कोई कानूनी बाधा नहीं है भले ही उन्हें जेल हुई हो.
कौन हैं स्टार्मी डेनियल्स
एडल्ट फिल्मों की स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफोर्ड है. इनका जन्म 17 मार्च 1979 में लुइसियाना में हुआ. स्टॉर्मी लुइसियाना में पली बढ़ीं और हाई स्कूल के दौरान उन्होंने पैसा कमाने के लिए स्ट्रिप क्लबों में काम करना शुरू कर दिया था. बचपन में उनके माता पिता का तलाक हुआ और फिर मां ने ही उन्हें पाला था. एक रिपोर्ट के मुताबिक नौ साल की उम्र में एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा स्टॉर्मी का यौन शोषण किया गया था. साल 2000 में स्टॉर्मी मेन स्ट्रिप डांसर बन चुकी थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात डेवॉन मिशेल से हुई. मिशेल ही उन्हें एडल्ट फिल्मों की ओर ले गईं और इसके बाद डेनियल्स की अडल्ट फिल्म अमेरिकन गर्ल्स 2 आई. स्टॉर्मी कई फेमस मैग्जीन के लिए शूट कर चुकी हैं. इनमें प्लेबॉय, हस्लर, पेंटहाउस, हाई सोसाइटी, जीक्यू और एफएचएम शामिल हैं.
क्या है ट्रंप और पोर्न स्टार डेनियल्स की कहानी
ट्रंप और स्टॉर्मी की कहानी शुरू होती है साल 2006 से. इसी साल की गर्मियों में नेवादा में चैरिटी बेस्ड सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट हुआ था. यहीं ट्रंप ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से मिले थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने टूर्नामेंट के बाद स्टॉर्मी को अपने होटल सुइट में बुलाया था. एक्ट्रेस कमरे में पहुंचीं तो ट्रंप ने उन्हें टीवी पर शो में लाने का वादा किया था. स्टॉर्मी का कहना है कि इस दौरान दोनों फिजिकल हुए थे. उस वक्त ट्रंप की उम्र करीब 60 साल थी और स्टॉर्मी 27 साल की थीं. हालांकि ट्रंप, स्टॉर्मी डेनियल्स के दावों को हमेशा नकारते रहे हैं. इसके बाद 2016 के चुनावों से पहले अपने वकील माइकल कोहेन के जरिए उन्होंने स्ट़ॉर्मी डेनियल्स के 1.30 लाख डॉलर की रकम का भुगतान किया और कहा कि अपना मुंह बंद रखो.
ट्रंप पर क्या क्या हैं आरोप
स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त भुगतान: ट्रंप पर क्या आरोप हैं, आधिकारिक तौर पर ये सामने नहीं आया है. आरोप मंगलवार को ही पढ़े जाएंगे. अब ट्रंप पर जो आरोप हैं, वह सीधे तौर पर स्टॉर्मी डेनियल्स को रकम देने के नहीं हैं. आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डेनियल्स को मुंह बंद रखने एवज में 1.30 लाख डॉलर का ‘गुप्त’ भुगतान किया था. यही ‘गुप्त भुगतान” ट्रंप को आरोपी बना रहा है. तब ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार थे. मैनहटन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की ओर से यह आरोप मुख्य है जो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर लगा हुआ है.
भुगतान को कानूनी शुल्क के तौर पर दिखाना: डेनियल्स मुंह बंद रखने के एवज में पैसा दिया जाना अवैध नहीं है. लेकिन, इस भुगतान के रिकॉर्ड को कानूनी शुल्क के रूप में दिखाना पूर्व राष्ट्रपति के लिए गले की फांस बन गया है. आरोप स्थापित करने वाली अभियोजकों की समिति का कहना है कि यह बिजनेस रिकॉर्ड को गलत साबित करने जैसा है. न्यूयॉर्क में ये एक बड़ा अपराध है. दूसरा आरोप यह भी लग सकता है कि ट्रंप ने ‘अभियान वित्त कानूनों’ का भी उल्लंघन किया है. ट्रंप ने मामले को छुपाने के इरादे से डेनियल्स को किए गए भुगतान को भी गुप्त रखने की कोशिश की है.
कैंपेन फंड के इस्तेमाल का आरोप: यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या कैंपेन फंड का इस्तेमाल, डेनियल को भुगतान करने के लिए तो नहीं कर लिया गया. डीए को यह भी देखना है कि ट्रंप ने ‘एक और अपराध’ छिपाने या करने के इरादे से झूठे रिकॉर्ड बनाए हैं. यानी झूठ पर झूठ वाले आरोप ट्रंप पर लग रहे हैं.
पोर्न स्टार केस के अलावा और किन मामलों में फंसे हैं ट्रंप
नवंबर 2020: उन पर एक बड़ा आरोप 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा है. जब वह बाइडेन के चुनाव परिणाम को बदलने के लिए किसी भी हद तक जा रहे थे. आरोप है कि ट्रंप ने बाइडन की जीत को बदलने के लिए जॉर्जिया के अधिकारियों पर दबाव डाला था. ट्रंप ने उस दौरान विदेश मंत्री को फ़ोन कर उन्हें ‘नतीजा पलटने के लिए पर्याप्त वोटों का ‘इंतजाम’ करने के लिए कहा था. ये फ़ोन टैप हो गया था.
जनवरी 2021: विवादों के साथ ट्रंप का नाता चोली दामन जैसा रहा है. 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी इतिहास का वह काला दिन कहा जाता है, जब ट्रंप के सैकड़ों समर्थक कैपिटल हिल में घुस आए थे. राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद ट्रंप ने समर्थकों से ‘फ़ाइट लाइक हेल’ की अपील करते हुए भाषण दिया था.
अगस्त 2022: ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने जांच में बाधा डालने का काम किया था. यह जांच क्लासिफायिड डॉक्यूमेंट्स के मामले में थी. ये उनके फ्लोरिडा वाले घर में मिले थे. FBI कुछ गुप्त दस्तावेजों की तलाश कर रही थी, जिन्हें ट्रंप ने कथित तौर पर राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद व्हाइट हाउस से बाहर निकलते समय चोरी किया था. साल 2022 अगस्त में FBI ने उनके घर की तलाशी ली थी.