
कल से यमनोत्री यात्रा पुनः प्रारम्भ,भारी वर्षा,भू-सख्लन के खतरे को देखते हुए यात्रा पर रोक लगा दी गयी थी। देहरादून- मानसून का प्रभाव इस वर्ष प्रदेश की मुख्य चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। आपको बता दे की भारी वर्षा, भू-सख्लन के खतरे को देखते हुए यात्रा पर रोक लगा दी गयी थी। प्रसाशन के लगातार प्रयास से यात्रा को सुचारु भी किया गया लेकिन यमनोत्री धाम की यात्रा के मार्गो की अधिक क्षति होने के कारण…


